कानपुर। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम अभ्यास के दौरान पसलियों में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ कानपुर में गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच से बाहर हो गए हैं।
इससे पहले तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टखने की चोट की वजह से तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए थे। नीशाम के हालांकि 30 सितंबर से कोलकाता में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए फिट होने की उम्मीद है। नीशाम को पिछले गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी।
न्यूजीलैंड टीम के कोच माइक हेसन ने कहा, जिम को नेट में अभ्यास के दौरान चोट लगी और पिछले कुछ दिनों से वह परेशानी में था। चोट ठीक होने में कुछ दिन और लगेंगे। नीशाम मुंबई के खिलाफ दिल्ली में अभ्यास मैच में दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए और सिर्फ पांच ओवर गेंदबाजी की। (वार्ता)