Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तिहरे शतकधारी करुण नायर की टीम में जगह सुरक्षित नहीं

हमें फॉलो करें तिहरे शतकधारी करुण नायर की टीम में जगह सुरक्षित नहीं
, बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (19:46 IST)
हैदराबाद। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह सुरक्षित नहीं मानी जा रही है। 
         
   
विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रहाणे का पिछले दो वर्षों में टीम के लिए अहम योगदान रहा है और नायर की एक बड़ी पारी से उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। 
            
कप्तान ने कहा, मेरा मानना है कि एक मैच किसी की दो साल की मेहनत पर भारी नहीं हो सकता है। रहाणे ने पिछले दो वर्षेां में टीम के लिए काफी कुछ किया है और उनका औसत 50 का रहा है। वह टेस्ट में भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
                
नायर को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में चोटिल अजिंक्या रहाणे की जगह टीम में शामिल किया गया था जहां उन्होंने नाबाद 303 रन बनाए थे और भारत को 4-0 से सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था। 
              
रहाणे ऊंगली की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्टों से बाहर रहे थे और अब बांग्लादेश के खिलाफ वह फिर से वापसी कर सकते हैं। वहीं नायर को अब अपने अगले टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाेने वाली घरेलू सीरीज तक इंतजार करना होगा। 
            
कप्तान ने हालांकि नायर के तिहरे शतक की पारी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। विराट ने कहा  करुण ने जो किया वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने टीम में अपनी जगह को पक्का किया है लेकिन हम उनकी एक पारी की वजह से रहाणे को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। रहाणे फिट होने के बाद टीम में वापसी के हकदार हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजिंक्य रहाणे की मेहनत की अनदेखी नहीं कर सकते : विराट कोहली