बारबाडोस। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने मंगलवार को अध्यक्ष एकादश टीम की घोषणा कर दी, जिसकी कमान लियोन जॉनसन को सौंपी गई है।
भारतीय टीम दो दिवसीय अभ्यास मैच 9 और 10 जुलाई को सेंट किट्स स्थित वार्नर पार्क में खेलेगी। इसके बाद भारत और मेजबान वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्टों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि चयनकर्ताओं ने दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए वेस्टइंडीज के अध्यक्ष एकादश टीम की घोषणा नहीं की है। यह अभ्यास मैच 14 से 16 जुलाई तक वार्नर पार्क में ही होगा।
लियोन जानसन को वेस्टइंडीज बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इस टीम में शामिल 12 खिलाड़ियों में छह टेस्ट खिलाड़ी शामिल हैं इनमें जानसन चार टेस्टों में 39.28 के औसत से 275 रन बना चुके हैं। एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों में जर्मेन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, शेन डाउरिच, शाई होप और जोमेल वारिकन हैं।
रेयान ग्रिफिथ को टीम का मैनेजर और कोच बनाया तथा हेंडरसन स्प्रिंगर को कोच बनाया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 21 जुलाई से शुरू होगा।
डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष एकादश इस प्रकार है - लियोन जानसन(कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, राजेंद्र चंद्रिका, रोस्टन चेज, जेसन दावेस, शेन डाउरिच, शाई होप, दामिया जैकब, कियोन जोसेफ, मारकिन्हो मिंडले, विशाल सिंह और जोमेल वारिकन। (वार्ता)