Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
हरारे , सोमवार, 20 जून 2016 (23:17 IST)
हरारे। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सोमवार को दूसरे टी-20 मैच में मिली 10 विकेट की शानदार जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। 
धोनी ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई, जो हमारे लिए काफी अहम था। हमें तीसरा मैच भी इसी मैदान खेलना है इस लिहाज से गेंदबाजों का अपने लय में लौटना जरुरी था। धोनी ने गेंदबाजी के अलावा फिल्डिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, हमने क्षेत्ररक्षण भी काफी अच्छा किया। छोटे प्रारुप में अच्छी गेंदबाजी और फिल्डिंग काफी मायने रखती है। 
        
वहीं अपने पदार्पण मैच में 10 रन पर चार विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने बरिन्दर शरण ने कहा, यह काफी शानदार रहा। गेंद स्विंग कर रही थी। मेरा पदार्पण देरी से हुआ लेकिन मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं था। मैं गति पर ध्यान न देकर स्विंग पर ध्यान दे रहा था जो काफी मददगार साबित हुआ। 
       
दूसरी तरफ हार से निराश जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर ने कहा, हमने धीमी शुरुआत की और निर्णायक मौकों पर अपने विकेट खोए। यह पिच अलग तरह से खेल रही थी लेकिन 99 का स्कोर अच्छा स्कोर नहीं है, लेकिन अब बुधवार को होने वाले निर्णायक मैच को लेकर हम उत्साहित हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षर पटेल करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंचे