Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनीष पांडे का शतक बेकार, 1 रन से हारा भारत 'ए'

हमें फॉलो करें मनीष पांडे का शतक बेकार, 1 रन से हारा भारत 'ए'
, मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (21:51 IST)
मैकके। कप्तान मनीष पांडे (110) और संजू सैमसन (87) के बीच पांचवें विकेट के लिए 157 रन की मजबूत साझेदारी के बावजूद भारत 'ए' को यहां मंगलवार ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ एक रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। अब यही दोनों टीमें चार देशों की एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी।
   
      
भारत  'ए' ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया था, जिसने कुर्टिस पैटर्सन के 115 और निक मैडिनसन 118 के शतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हालांकि बड़े लक्ष्य के बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वह जीत से मात्र एक रन दूर निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 321 रन ही बना सकी। 
         
इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार अंक मिले और उसने अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच फाइनल के लिए  क्वालीफाई कर लिया, जिसके सामने अब भारतीय टीम की चुनौती रहेगी जो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारत 'ए' की ओर से मंदीप सिंह ने 56, पांडे ने 110 और संजू ने 87 रन बनाए। भारतीय कप्तान ने 91 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि संजू ने 74 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए।
 
ऑस्ट्रेलिया 'ए' की ओर से डेनियल वारेल ने 57 रन पर दो विकेट, कैमरन ब्याएस ने 72 रन पर विकेट लिए। केन रिचर्डसन और मार्कस स्टोनिस ने एक एक विकेट लिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 'ए' की ओर से निक ने अपना पहला शतक जड़ते हुए 117 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाकर 118 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके साथ ओपनर कुर्टिस ने 123 गेंदों में 16 चौके लगाकर 115 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए  230 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी कर मनीष के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को गलत साबित कर दिया।
           
भारत 'ए' के लिए शार्दुल ठाकुर ने 50 रन पर दो विकेट लिए। जयदेव उनादकट, हार्दिक पांड्या और वरुण आरोन ने एक एक विकेट लिया। जयंत यादव 56 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाल सके। भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच फाइनल मुकाबला चार सितंबर को मैकके में खेला जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तानी के हर पल का लुत्फ उठाया : वॉर्नर