Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोहाली में डकेट की जगह उतरेंगे जोस बटलर

हमें फॉलो करें मोहाली में डकेट की जगह उतरेंगे जोस बटलर
, मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:36 IST)
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुका इंग्लैंड अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए मोहाली में 26 नवम्बर से खेले जानेवाले तीसरे टेस्ट में बेन डकेट की जगह जोस बटलर को टीम में शामिल करेगा।            
  
डकेट को पहले दो टेस्टों में भारतीय स्पिनरों खास तौर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के सामने काफी संघर्ष करना पड़ा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 56 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद छह पारियों में वह कुल 54 रन ही जोड़ पाए हैं। 
               
विश्व के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज अश्विन ने 22 वर्षीय डकेट को राजकोट और विशाखापत्तनम में तीन बार आउट किया था। डकेट ने स्पिन को खेलने में काफी कमजोरी दिखायी है। विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा था कि डकेट में काफी प्रतिभा है। वह अगला मैच खेलें या नहीं खेलें लेकिन वह इंग्लैंड के लिए लंबा खेलेंगे। 
              
इंग्लैंड के पास बल्लेबाजी में डकेट की जगह लेने के लिए दो विकल्प गैरी बैलेंस और बटलर हैं लेकिन बैलेंस को बंगलादेश में चार पारियों में मात्र 24 रन बनाने के बाद हटा दिया गया था। बटलर के खाते में इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज तीन वनडे शतक हैं लेकिन टेस्ट मैच में उनके पास 15 मैचों में 30 का मामूली औसत है। 
             
बेलिस ने कहा, जोस के लिए एक बात तय है यदि वह उसी तरह खेले जिस तरह वह वनडे में खेलते हैं तो वह टेस्ट में भी खुद को साबित कर सकते हैं। सफेद गेंद से वह खतरनाक बल्लेबाज हैं और यही काम वह टेस्ट में कर सकते हैं।
               
इस बीच अपना दायां पैर चोटिल कर चुके तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह मोहाली में क्रिस वोक्स को लाया जा सकता है। इंग्लैंड को यह भी देखना है कि क्या वह बाएं हाथ के स्पिनर जफर अंसारी को जारी रखे या फिर उनकी जगह ऑफ स्पिनर गैरेथ बैटी या तेज गेंदबाज स्टीवन फिन को लाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर टीम इंडिया से बाहर, भुवनेश्वर की वापसी