लॉर्ड्स। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल नहीं करने के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा है कि टीम को उनकी गैरमौजूदगी खलेगी।
ब्रॉड ने कहा मैं चाहता था कि एंडरसन को 13 सदस्ईय टीम में रखा जाए। इस स्थिति में आप उन्हें गेंदबाजों के साथ काम करते हुए देख पाते और संभव होता तो उन्हें इस मैच की अंतिम एकादश में शामिल करते। मैंने उन्हें पिछले सप्ताह देखा था और वे मुझे ठीक लगे थे। उन्हें भी पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने जाने का विश्वास था। टीम में नहीं चुने जाने पर उन्हें निराशा अवश्य हुई होगी।
ब्रॉड ने कहा एंडरसन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और मुझे लगता है कि चयनकर्ता उन्हें टीम में शामिल कर किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहते होंगे। वे उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट देखना चाहते होंगे। 454 टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन को इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने गुरुवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया है। एंडरसन की अनुपस्थिति में टोबी रोलैंड-जोंस या जेक बॉल में से किसी को टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। (वार्ता)