Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं रह सकेंगे 'परिवार' के साथ

हमें फॉलो करें पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं रह सकेंगे 'परिवार' के साथ
, बुधवार, 27 जुलाई 2016 (00:05 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट की समाप्ति तक पत्नियों और बच्चों को साथ रखने की खिलाड़ियों की मांग को ठुकरा दिया है। टीम के करीबी विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लॉर्ड्‍स में पहला टेस्ट जीतने के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर इंतिखाब आलम से इसे लेकर बात की थी।
एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने इंतिखाब से कहा कि वे बोर्ड से स्वीकृति लें कि उनके परिवार तीसरे टेस्ट तक उनके साथ रहे जबकि समझौता यह था कि परिवार दूसरे टेस्ट के बाद वापस लौट जाएंगे। खिलाड़ियों ने बोर्ड से परिवार के सदस्यों के रहने, खाने-पीने और यात्रा का खर्चा उठाने को भी कहा था।
 
सूत्र ने कहा कि लेकिन इंग्लैंड में मौजूद पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने अपने सहयोगियों से सलाह मशविरे के बाद खिलाड़ियों की यह मांग ठुकरा दी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'रियो ओलंपिक' में जीतना चाहती हूं पदक : दुती चंद