Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रवीण कुमार चाहते हैं देहरादून में अकादमी खोलना

हमें फॉलो करें प्रवीण कुमार चाहते हैं देहरादून में अकादमी खोलना
, रविवार, 7 अगस्त 2016 (18:56 IST)
देहरादून। भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का कहना है कि यदि उन्हें देहरादून में जगह मिलती है तो वे यहां क्रिकेट अकादमी खोलना चाहेंगे। प्रवीण यहां उत्तराखंड सुपर लीग में दून कैपिटल रेंजर्स और पौड़ी प्लाटून्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दर्शक बनकर पहुंचे। 
प्रवीण को अपने सामने देखकर दोनों टीमों के खिलाड़ी उत्साह से भर गए। प्रवीण ने कहा कि वे यहां क्रिकेट अकादमी खोलने के इच्छुक हैं। इससे पहले उत्तराखंड सुपर लीग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रवीण के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार जमीन उपलब्ध कराती है तो वे यहां की क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशने के लिए अकादमी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए क्रिकेट संघ को एकजुट होना चाहिए।
 
भारतीय टीम में वापसी के बारे में प्रवीण ने कहा कि वे परफॉरमेंस कर रहे है। बाकी चयनकर्ताओं पर निर्भर है कि वे उन्हें रखते हैं या नहीं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट ने बढ़ाया भारतीय एथलीटों का उत्साह