जयपुर। बंगाल के 466 रन के विशाल स्कोर के जवाब में रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पारी लड़खड़ा गई और उसने अपने तीन विकेट 126 रन पर खो दिए। अल्मस शौकत एक , तन्मय श्रीवास्तव दो और समर्थ सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए। उत्तर प्रदेश के तीन विकेट मात्र 49 रन पर गिर जाने के बाद उमंग शर्मा और सरफराज खान ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को संभाला। स्टंप्स के समय उमंग नौ चौकों की मदद से 57 और सरफराज पांच चौकों तथा एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले बंगाल ने तीन विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पहली पारी 466 रन पर समाप्त हुई। अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने स्कोर को 123 से 142 तक पहुंचाया जबकि कप्तान मनोज तिवारी ने 150 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 115 रन पर पांच विकेट और अंकित राजपूत ने 119 रन पर चार विकेट लिए।
ईश्वर ने झटके 8 विकेट, गोनी ने मप्र को दिए झटके : रोहतक में मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 102 रन पर आठ विकेट लेकर पंजाब को ग्रुप ए मैच में 378 रन पर समेट दिया लेकिन पंजाब के तेज गेंदबाज मनप्रीत गोनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन पर चार विकेट लेकर मध्यप्रदेश को संकट में डाल दिया। मध्य प्रदेश के पांच विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं और वह पंजाब के 378 रन के स्कोर से 196 रन पीछे है।
इससे पहले कप्तान युवराजसिंह 164 रन से आगे खेलते हुए 177 रन पर आउट हुए जबकि गुरकीरत सिंह 101 रन में दो रन का इजाफा कर 103 रन पर सिमट गए। ईश्वर ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 102 रन देकर आठ विकेट झटके। पंजाब की टीम तीन विकेट पर 351 रन के मजबूत स्थिति से 378 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई को मिली महत्वपूर्ण बढ़त में : नई दिल्ली में ओपनर अखिल हेरवदकर (106) के शतक और सूर्य कुमार यादव (54) तथा बलविंदर संधू (नाबाद 56) के अर्धशतकों से मुंबई ने ग्रुप ए मैच में बड़ौदा के खिलाफ आठ विकेट पर 313 रन बनाकर पहली पारी में आठ रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। बड़ौदा की टीम इससे पहले नौ विकेट पर 286 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 305 रन बना पाई थी।
हरियाणा को मिली बढ़त : जमशेदपुर में ओपनरों नितिन सैनी (61) और शुभम रोहिल्ला (60) के अर्धशतकों से हरियाणा ने हैदराबाद के खिलाफ ग्रुप सी मैच में चार विकेट पर 236 रन बनाकर पहली पारी में 45 रन की बढ़त हासिल कर ली। हैदराबाद ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे।
छत्तीसगढ़ का मजबूत स्कोर : कल्याणी में अमनदीप खरे (143) और अभिमन्यु चौहान (123) के शतकों से छत्तीसगढ़ ने आंध्र के खिलाफ ग्रुप सी मैच में 394 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। इसके जवाब में आंध्र ने अपने पांच विकेट 151 रन पर खो दिए। आंध्र अभी छत्तीसगढ़ के स्कोर से 243 रन पीछे है।
तमिलनाडु का करारा जवाब : बिलासपुर में अभिमन्यु मुकुंद की नाबाद 98 रन की पारी के दम पर तमिलनाडु ने रेलवे के खिलाफ ग्रुप ए मैच की दूसरी पारी में एक विकेट पर 161 रन बना लिए हैं और उसके पास 109 रन बढ़त हो गई है। तमिलनाडु ने पहली पारी में 121 और रेलवे ने 173 रन बनाए।
राजस्थान के तीन विकेट पर 208 : विशाखापत्तनम में महिपाल लोमरोर (नाबाद 84) की शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने असम के 195 के स्कोर के जवाब में ग्रुप बी मैच में तीन विकेट पर 208 रन बनाकर पहली पारी में 13 रन की बढ़त हासिल कर ली। अशोक मिनारिया ने 44 और रजत भाटिया ने नाबाद 28 रन बनाए।
कर्नाटक के छह विकेट पर 577 : ग्रेटर नोएडा में ओपनर रविकुमार समर्थ की 235 रन की जबरदस्त पारी और स्टुअर्ट बिन्नी के 97 रनों के दम पर कर्नाटक ने ग्रुप बी मैच में छह विकेट पर 577 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। रविकुमार ने 462 गेंदों की अपनी पारी में 24 चौके और दो छक्के लगाए। झारखंड ने इसके जवाब में बिना कोई विकेट खोए नौ रन बना लिए हैं।