Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिखर धवन टीम इंडिया में वापसी करने को बेताब

हमें फॉलो करें शिखर धवन टीम इंडिया में वापसी करने को बेताब
, मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (00:26 IST)
हैदराबाद। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज कहा कि वह आईपीएल सहित भारतीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं ताकि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उनके नाम पर फिर से विचार किया जा सके। 
 
धवन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में तेजतर्रार शतक जमाकर की थी लेकिन इस बार वह आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में नहीं थे जिसका उन्हें दु:ख है। 
 
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज धवन ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं थोड़ा दुखी था क्योंकि मुझे लगता है कि मुझ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की काबिलियत है चाहे वह आस्ट्रेलिया हो या कोई भी अन्य टीम। मैं फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहता हूं। इसके लिए मुझे घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 
 
उन्होंने कहा, मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं। हाल में देवधर ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करके फार्म में वापसी करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, जब से मैं भारतीय टीम से बाहर हं तब से मेरे लिए  हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है चाहे वह टी20 हो या घरेलू या फिर दिल्ली की टीम की तरफ से एकदिवसीय मैच। 
 
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से मैं वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया जैसा चाहता था लेकिन अब ईश्वर की कृपा से मुझे लगता है कि चीजें मेरे अनुकूल चल रही हैं और मैं लंबे समय तक अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखना चाहूंगा।
 
मौजूदा चैंपियन एसआरएच पांच अप्रैल को यहां पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा। चोटिल होने के कारण भारत और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, जिससे एसआरएच को मदद मिल सकती है लेकिन धवन ने कहा कि उनकी टीम में कई अन्य अच्छे खिलाड़ी हैं। 
 
धवन ने कहा, हम इससे राहत महसूस नहीं कर रहे हैं और हम इस मैच के लिए तैयार हैं। निश्चित तौर पर विराट उनकी टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है और पिछले वर्ष उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
 
उन्होंने कहा, यह हमारे लिए अच्छा है कि वह टीम में नहीं है लेकिन फिर उनकी टीम में कई नामी खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और शेन वॉटसन उनकी टीम में हैं। हम अच्छी तरह से तैयारी कर रहे हैं और हम वास्तव में जीत के साथ शुरूआत करना चाहते हैं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक-दूजे के हुए साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान