Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय ड्रेसिंग रूम के 'राज' खोलेगी सौरव गांगुली की किताब

हमें फॉलो करें भारतीय ड्रेसिंग रूम के 'राज' खोलेगी सौरव गांगुली की किताब
नई दिल्ली , मंगलवार, 21 जून 2016 (18:53 IST)
नई दिल्ली। जब वह क्रीज पर होते थे तो ऑफ साइड में अपने करारे शॉट से दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे और अब आप भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली से लेखक के रूप में इसी तरह के रोमांच की उम्मीद कर सकते हैं, जिनकी भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने समय पर आधारित एक किताब जल्द ही पाठकों के हाथ में होगी। 
कभी हार नहीं मानने का जज्बा रखने वाले बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने सीनियर खेल पत्रकार गौतम भट्टाचार्य के साथ मिलकर अपनी पहली किताब ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ लिखी है जो जल्द ही पाठकों के लिये उपलब्ध होगी। प्रकाशकों के अनुसार यह किताब, ‘रोमांच से भरपूर और प्रेरणादायक होगी।’
 
उन्होंने कहा, ‘किताब में गांगुली ने हमसे एक क्रिकेटर के सामने आने वाली चुनौतियों, उसके मुश्किल समय और उन मुकाबलों के बारे में बात की जिनका उन्होंने सामना किया था। इसमें उन्होंने बताया है कि एक चैंपियन का वास्तविक मतलब क्या होता है।’ गांगुली स्वयं इस नई  पारी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बयान में कहा, ‘मैं खुद को जगरनॉट (प्रकाशक) के साथ जोड़कर बहुत खुश हूं और उम्मीद है कि हम मिलकर बहुत अच्छी किताब लेकर आएंगे।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रेग चैपल की सिफारिश जैसी गलती नहीं करूंगा : सौरव गांगुली