Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण अफ्रीका 'ए' 5 विकेट से जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (00:02 IST)
मैकके। कप्तान डेविड मिलर (नाबाद 124 रन) की शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वैड के खिलाफ 4 देशों की एकदिवसीय सीरीज में 21 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
 
एनपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 287 रन बनाए लेकिन बड़े लक्ष्य के सामने मिलर के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट पर 46.3 ओवर में 288 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
 
दक्षिण अफ्रीका 'ए' के कप्तान मिलर ने 104 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाक नाबाद 124 रन बनाए और उनके साथ डेन विलास ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने 100 रन की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। कासिम एडम्स ने 44 रनों का योगदान दिया। एनपीएस के लिए मैथ्यू शॉर्ट और काइल गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए।
 
एनपीएस की ओर से कालेब ज्वेल ने 62, सैम हेजेलेट ने 73 और कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 44 रनों की अहम पारियां खेलीं और टीम को 287 के स्कोर तक ले गए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।
 
दक्षिण अफ्रीका 'ए' और एनपीएस फाइनल से बाहर हो चुकी हैं और टूर्नामेंट के खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया 'ए' और भारत 'ए' के बीच मैच होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले महीने आयेगी डिविलियर्स की आत्मकथा