नई दिल्ली। क्रिकेट की एक मशहूर कहावत है कि 'रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं' लेकिन महान ओपनर सुनील गावस्कर का एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अब तक कायम है।
गावस्कर का सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने और 34 शतकों का विश्व रिकॉर्ड कहीं पीछे छूट चुका है लेकिन उनका 1970-71 में अपनी पहली ही सीरीज में वेस्टइंडीज की जमीन पर 774 रन बनाने का रिकॉर्ड आज तक कायम है। यही नहीं, भारतीय टेस्ट इतिहास में गावस्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने 1970-71 की सीरीज में 4 टेस्टों में ही 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे। गावस्कर ने इसके बाद 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 6 टेस्टों में 91.50 के औसत से 732 रन बनाए थे। इन दोनों ही सीरीजों में गावस्कर ने 4-4 शतक ठोके थे। (वार्ता)