Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट में गेंदबाज ज्यादा महत्वपूर्ण : विराट

हमें फॉलो करें टेस्ट में गेंदबाज ज्यादा महत्वपूर्ण : विराट
हैदराबाद , बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (19:59 IST)
हैदराबाद। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों से ज्यादा टीम के गेंदबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच में भारत का लक्ष्य 20 विकेट निकाल जीत दर्ज करना रहेगा। 
       
भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर गुरूवार से शुरू होने जा रहा है। मैच की पूर्व संध्या पर बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कप्तान ने कहा कि वह बांग्लादेश को किसी भी स्तर में कमतर नहीं आंक रहे हैं और अन्य टीमों की तरह ही इस टीम का सामना भी पूरी प्रतिबद्धता और योजना के साथ करेंगे।
       
विराट ने साथ ही गेंदबाजों को अहम बताते हुए कहा कि मैच में टीम की योजना सभी विकेट निकालना रहेगा। उन्होंने बल्लेबाजों के महत्व को लेकर पूछने पर कहा मेरे हिसाब से बल्लेबाजों से अधिक टेस्ट में गेंदबाजों की भूमिका रहती है। पिछले एक वर्ष में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है और मैच में 20 विकेट निकालकर जीत दिलाई है।
        
उन्होंने कहा टीम के पास बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं और यदि बल्लेबाज 800 रन भी बना दें तो मैच तब तक नहीं जीत सकते जब तक कि गेंदबाज विकेट न निकालें। हमारी टीम इसीलिए नंबर वन है क्योंकि हम 20 विकेट लेकर मैच जीतते आ रहे हैं। टीम में गेंदबाज अहम हैं और इस बार भी लक्ष्य विपक्षी टीम को दोनों पारियों में ऑल आउट करने का रहेगा। टीम में कई कमाल के स्पिनर हैं और ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं जो 20 विकेट निकाल सकते हैं। 
        
टीम में शामिल किए गए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर उन्होंने कहा कि गेंदबाजी संयोजन में वह उनकी क्षमताओं का ध्यान रखेंगे। हालांकि साफ किया कि अभी कुलदीप को इसी तरह खेल में निरंतरता दिखानी होगी। वह एक अलग तरह के गेंदबाज हैं और यह टीम के लिए अच्छा होगा। 
 
विराट ने हालांकि संकेत दिए हैं कि रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, जयंत यादव और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के बीच अभी कुलदीप को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए कुछ इंतजार करना होगा। उन्होंने कहाभविष्य में वह कैसा करेंगे पता नहीं लेकिन अभी हमारे चार स्पिनर अच्छा कर रहे हैं। दुर्भाग्य से मिश्रा चोटिल हैं और उनकी जगह कुलदीप को जगह मिली है।
         
स्टार बल्लेबाज विराट ने साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में नाबाद तिहरा शतक बनाने वाले करुण नायर को लेकर कोच अनिल कुंबले की बात को दोहराते हुए कहा कि रहाणे का पिछले दो वर्षों में टीम के लिए अहम योगदान रहा है और नायर की एक बड़ी पारी से उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ चोट के कारण आखिरी दो टेस्टों में रहाणे बाहर रहे थे लेकिन अब वह फिर से वापसी कर रहे हैं और साफ है कि उन्हें अंतिम एकादश में नायर पर तरजीह दी जाएगी।
       
विराट ने साफ शब्दों में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर कहामेरा मानना है कि एक मैच किसी की दो साल की मेहनत पर भारी नहीं हो सकता है।  रहाणे ने पिछले दो वर्षेां में टीम के लिए काफी कुछ किया है और उनका औसत 50 का रहा है। वह टेस्ट में भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में है।
       
कप्तान ने हालांकि नायर के तिहरे शतक की पारी को सराहते हुए कहा कि इस प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा करुण ने जो किया, वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने टीम में अपनी जगह को पक्का किया हे। लेकिन हम उनकी एक पारी की वजह से रहाणे को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। रहाणे फिट होने के बाद टीम में वापसी के हकदार हैं।
 
विराट ने साथ ही कहा कि बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव करने के वह हक में नहीं है क्योंकि इससे बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी होती है और टीम को इसका फायदा नहीं होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉन ब्रैडमेन पर पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज का विवादित बयान