Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नस्ल विरोधी अभियान में कैसे भूमिका निभा सकते हैं : ग्रीम स्मिथ

हमें फॉलो करें नस्ल विरोधी अभियान में कैसे भूमिका निभा सकते हैं : ग्रीम स्मिथ
, गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (17:22 IST)
जोहानिसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि उनका बोर्ड अगले कुछ दिनों में यह पता लगाएगा कि वे अपने देश में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (BLM) में कैसे प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका का इतिहास रंगभेद से जुड़ा रहा है। 
 
सीएसए की नीति के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में अश्वेत क्रिकेटरों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है लेकिन 1970 में देश को अलग थलग किए जाने से पहले परिस्थितियां भिन्न थी जब टीमों में केवल श्वेत खिलाड़ियों को ही जगह दी जाती थी। इसे देखते हुए यह अभियान अधिक महत्वपूर्ण बन जाता है। 
 
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के क्रिकेटरों की तरह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन करेंगे। इन देशों के क्रिकेटरों ने वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में अपनी कॉलर पर बीएलएम का लोगो लगाया है और उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दौरान एक घुटने के बल बैठकर इस अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। 
 
सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हम दुनिया भर में क्या चल रहा है और सीएसए में अपनी भूमिका को लेकर अच्छी तरह से वाकिफ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लुंगी ने इसका बहुत अच्छा जवाब दिया जब उन्होंने कहा कि हम अपनी दुनिया में जीते हैं और मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि भविष्य में हम एकजुट होकर यह पता लगाए कि हम ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान में अपनी भूमिका कैसे निभा सकते हैं और इसमें हम कैसे प्रभावी हो सकते हैं।’ 
 
दक्षिण अफ्रीका का इतिहास उपनिवेशवाद और रंगभेद से जुड़ा हुआ है। स्मिथ ने कहा, ‘इन चीजों को लेकर मेरा विश्वास है कि इसको लेकर सभी की राय जानना महत्वपूर्ण है। प्रत्येक टीम के माहौल और सीएसए के तौर पर हम इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं इस पर चर्चा करना महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘हम मंडेला दिवस (18 जुलाई) पर 3 टीसी मैच खेलेंगे जहां हम चैरिटी के लिए काफी काम कर रहे हैं और यह बीएलएम अभियान में हमारा पहला मौका होगा। लेकिन जहां तक पुरुष और महिला टीमों का सवाल है तो इस पर चर्चा करना जरूरी है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाली स्टेडियम में आईपीएल Fantasy खेल के लिए फायदेमंद : धीरज मल्होत्रा