Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, बांग्लादेश दौरे पर 3 की जगह 2 टेस्ट खेले जाने की संभावना

हमें फॉलो करें क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा, बांग्लादेश दौरे पर 3 की जगह 2 टेस्ट खेले जाने की संभावना
, सोमवार, 23 नवंबर 2020 (15:41 IST)
ढाका। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने संकेत दिए हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण दबाव को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल की शुरुआत में होने वाली टेस्ट श्रृंखला 3 की जगह 2 मैचों की हो सकती है।सीडब्ल्यूआई ने आश्वासन दिया कि 3 टेस्ट, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की जनवरी में होने वाली श्रृंखला के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम भेजी जाएगी। लेकिन वे चाहते हैं कि 5 दिवसीय मैचों की संख्या कम हो।
सीडब्ल्यूआई अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा कि 3 टेस्ट मैचों की जगह 2 टेस्ट मैचों के आयोजन का विकल्प है लेकिन अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। अगले कुछ दिनों में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा, क्योंकि समस्या यह है कि हमें इसे सभी नजरियों से देखना होगा, जैसे कोविड-19, कार्यक्रम और खर्चे। इन दिनों विश्व क्रिकेट में कोविड के कारण राजस्व के नजरिए से जो दबाव है, वह काफी अधिक है।
 
स्केरिट ने कहा कि हम बांग्लादेश आना चाहते हैं, क्योंकि हम रिश्तों और हमारे बीच द्विपक्षीय समझौते का सम्मान करते हैं। बांग्लादेश की टीम ने मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जबकि वेस्टइंडीज की टीम कोविड-19 के बाद क्रिकेट बहाल करने वाली टीमों में शामिल थी, जब उसने जुलाई में इंग्लैंड का दौरा किया था। 
 
वेस्टइंडीज की टीम अभी न्यूजीजैंड दौरे पर है, जहां उसे 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 2 टेस्ट खेलने हैं। यह दौरा 15 दिसंबर को खत्म होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान स्टेडियम में दर्शकों के लौटने की उम्मीद