Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुरेश रैना की सलाह पर अमल करेंगे केकेआर के रिंकू सिंह

हमें फॉलो करें सुरेश रैना की सलाह पर अमल करेंगे केकेआर के रिंकू सिंह
, शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (20:47 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स से करार पाने वाले रिंकू सिंह अपने आदर्श सुरेश रैना की सलाह पर अमल करते हुए आईपीएल में पदार्पण के साथ खुलकर खेलने की कोशिश करेंगे। रिंकू ने कहा, आईपीएल से बहुत कुछ सीखना है। मैंने कई शाट्स सीखे हैं और हमेशा रैना भाई का अनुसरण किया है। वे मेरे आदर्श हैं।


अलीगढ़ के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रिंकू को केकेआर ने 80 लाख रुपए में खरीदा, जो उनकी बेस प्राइज से चार गुना अधिक था। एक एलपीजी कंपनी के गोडाउन में दो कमरे में रहने वाले रिंकू को रैना ने बधाई दी थी। रिंकू के पिता एलपीजी कंपनी में डिलेवरी का काम करते हैं।

उन्‍होंने कहा, उन्होंने कहा था कि बिंदास खेलना और ज्यादा दबाव मत लेना। मेरे लिए यह खास था। उन्‍होंने कहा, मैंने कभी सोचा नहीं था कि 80 लाख रुपए मिलेंगे। मुझे लगा कि 30-35 लाख रुपए मिल जाएंगे। रिंकू ने कहा, आईपीएल से बहुत कुछ सीखना है। मैंने कई शाट्स सीखे हैं और हमेशा रैना भाई का अनुसरण किया है।

उन्‍होंने कहा,  रैना मेरे आदर्श हैं। आईपीएल में पदार्पण से पहले उनसे मिलना सपना सच होने जैसा रहा।आईपीएल में पदार्पण के साथ ही रिंकू की जिंदगी बदल गई और अब उनका परिवार एलपीजी गोडाउन से अपने घर में जा रहा है। उन्‍होंने कहा, हम अपने नए घर में जाएंगे, जो दो महीने में तैयार हो जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवान कपूर ने जीता 'जूनियर विश्व कप' में कांस्य