Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेटर सुषमा को 5 लाख का चेक और डीएसपी की नौकरी

हमें फॉलो करें क्रिकेटर सुषमा को 5 लाख का चेक और डीएसपी की नौकरी
, बुधवार, 9 अगस्त 2017 (01:12 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भारतीय महिला क्रिकेटर सुषमा वर्मा को मंगलवार सुबह अपने निवास पर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने विकेटकीपर सुषमा को इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन और टीम को फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया और साथ ही उन्हें राज्य पुलिस में  डीएसपी की नौकरी की भी पेशकश की। 
           
सुषमा शिमला ग्रामीण विधानसभा के तहत आने वाली हिमरी पंचायत के गांव गधेरी से ताल्लुक रखती हैं। सुषमा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा, मेरा बचपन से सपना था क़ि मैं पुलिस में नौकरी करूं और आज मेरा यह सपना सच हो गया है। इस अवसर पर सुषमा के पिता भी मौजूद थे। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अय्यर के नाबाद शतक से भारत 'ए' ने जीता खिताब