Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरमनप्रीत की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर क्या बोले दिग्गज...

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरमनप्रीत की तूफानी पारी, सोशल मीडिया पर क्या बोले दिग्गज...
, शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (10:49 IST)
भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में सात छक्कों और 20 चौकों की मदद से 171 रन ठोक डाले। उनकी पारी देख क्रिकेट के दिग्गज भी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर कई दिग्गजों ने इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें सलाम किया। 
 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट कर हरमनप्रीत की पारी की सराहना की। सचिन ने टीम इंडिया को फाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दी।  
 
विरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर हरमनप्रीत की इस पारी की जमकर सराहना की। जिस तरह हरमन गेंद पर प्रहार कर रही थीं उसे देख सहवाग दंग रह गए। उन्होंने कहा कि गिलक्रिस्ट, सचिन, पोंटिग, धोनी कृपया बैठ जाइए। मैंने आज तक विश्व कप की जीतनी भी पारी देखी है यह सबसे बेहतरीन है। 
 
कपिल देव को हरमनप्रीत की पारी देख 1983 का विश्व कप याद आ गया। उस विश्व कप में कपिल ने 138 गेंदों में 175 रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने भी विश्व कप सेमीफाइनल में इसी तरह की पारी खेली। 
 
कोहली ने ट्वीट किया, शानदार! हरमनप्रीत कौर आपकी जादुई पारी ने दिन बना दिया। इस शानदार यात्रा के लिए शुक्रिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में