पोर्ट ऑफ स्पेन: क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो सफेद गेंद श्रृंखलाओं के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में शामिल नहीं किया है, लेकिन बोर्ड ने जोर देकर कहा है कि क्रिकेट लीजेंड गेल को उचित रूप से सम्मानित किया जाएगा।
सीडब्ल्यूआई के प्रमुख रिकी स्केरिट ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 तथा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज टीम की घोषणा के बाद क्रिकबज को बताया, “ गेल युवा अवधि से ही जमैका और वेस्टइंडीज के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह प्रशंसकों द्वारा धन्यवाद और सम्मान के पात्र हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज उनके सम्मान में विदाई मैच को इस तरह से आयोजित करने का सही तरीका खोजेगा कि क्रिस इसका आनंद ले सकें।”
ऐसी खबरें आई हैं कि सीडब्ल्यूआई 42 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज के लिए आयरलैंड के खिलाफ विदाई मैच पर विचार कर रहा है, जिन्होंने 103 टेस्ट के अलावा वेस्टइंडीज के लिए 380 सफेद गेंद मैच (301 वनडे और 79 टी-20) मैच खेले हैं, लेकिन स्केरिट ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टी-20 के लिए उन्हें विशेष रूप से चुनने की कोई योजना नहीं थी।
सीडब्ल्यूआई के प्रमुख ने कहा कि गेल के आयरलैंड के खिलाफ एक विदाई चयन मैच की कहानी शरारत तत्वों द्वारा गढ़ी गई थी। स्केरिट ने हालांकि गेल के लिए एक उम्मीद जगाई, जो घरेलू जमीन पर विदाई मैच की उम्मीद में संन्यास लेने से रुके हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम यह परिभाषित नहीं कर रहे हैं कि विदाई मैच कैसा दिखेगा। योजना अभी शुरू नहीं हुई है। मुख्य कोच फिल सिमंस की अध्यक्षता वाली चयन समिति की ओर से दोनों सफेद गेंद श्रृंखलाओं के लिए चुनी गई टीम में कीरोन पोलार्ड को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि युवा शाई होप को उप कप्तान बनाया गया है।
ऐसा रहा है करियर
गेल ने 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1899 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 28.11 और स्ट्राइक रेट 137.31 का रहा है। उन्होंने इस प्रारूप में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाये है।
गेल ने टी20 के समग्र करियर में 445 पारियों में कुल 14,321 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल है।वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने 103 टेस्ट में 7214 रन और 301 एकदिवसीय मैचों में 10480 रन बनाये हैं।
उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के बीच जमैका के सबिना पार्क में आठ, 11 और 14 जनवरी को वनडे मैच खेले जाएंगे जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे। इसके बाद दोनों टीमें यहीं पर ही 16 जनवरी को टी-20 मैच खेलेंगी। दो बार का विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज इसके बाद 22 से 30 जनवरी तक केंसिंग्टन ओवल में पांच टी-20 मैचों में इंग्लैंड का सामना करने के लिए बारबाडोस की यात्रा करेगा।
वेस्ट इंडीज की वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप कप्तान), शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, जेडन सील्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस। कोविड-19 रिजर्व खिलाड़ी : कीसी कार्टी, शेल्डन कॉटरेल।
आयरलैंड-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलेन (केवल इंग्लैंड टी-20 के लिए), डैरेन ब्रावो (केवल इंग्लैंड टी-20 के लिए), रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर। कोविड-19 रिजर्व खिलाड़ी : जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और डेवोन थाॅमस।