Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहरीले सांप से हुआ डेल स्टेन का सामना

हमें फॉलो करें जहरीले सांप से हुआ डेल स्टेन का सामना
जोहानिसबर्ग , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (17:25 IST)
जोहानिसबर्ग। दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक का सामना जब दुनिया के सबसे जहरीले सांप में से एक से हुआ तो एक की हार तय थी और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को हार स्वीकार करने  में कोई परेशानी नहीं है।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट  किया है जिसमें दिखाया गया है कि वे और उनका मित्र सोच रहे हैं कि क्रूगर राष्ट्रीय पार्क में वे ब्राउन हाउस स्नेक की मदद कर रहे हैं, जो नुकसान नहीं पहुंचाता। पास जाने पर 32 साल के स्टेन को पता चला कि वह खतरनाक ब्लैक मम्बा से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर थे।
webdunia
स्टेन ने इस संक्षिप्त फुटेज के साथ संदेश में लिखा कि इस बेचारे को कार से कुचल दिया गया, हम उसे ब्राउन हाउस स्नेक समझकर सड़क से हटाने के लिए रुके। उन्होंने लिखा कि हम काफी करीब पहुंच गए और इसके बाद महसूस किया कि हमारे सामने ब्लैक मम्बा है।
 
स्टेन ने लिखा कि यह पोस्ट यह दिखाने के लिए नहीं है कि हम कितने बहादुर हैं बल्कि यह दिखाने के लिए है कि अगर आपको नहीं पता कि आपके सामने कौन है तो सर्वश्रेष्ठ यही है कि आप उसे अकेले छोड़ दो। सबक सीख लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi