Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेस्टइंडीज क्रिकेट के विवादास्पद अध्यक्ष डेव कैमरन मतदान में हारे

हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज क्रिकेट के विवादास्पद अध्यक्ष डेव कैमरन मतदान में हारे
, सोमवार, 25 मार्च 2019 (17:36 IST)
लंदन। क्रिकेट वेस्टइंडीज के विवादास्पद अध्यक्ष डेव कैमरन अपने पद पर बने रहने के लिए हुए मतदान में हार गए हैं। बोर्ड की संचालन समिति ने यह जानकारी दी।
 
कैमरन को रिकी स्केरिट के खिलाफ मतदान में 4-8 से हार का सामना करना पड़ा। यह मतदान रविवार को जमैका के किंग्सटन में हुआ। स्केरिट विंडीज टीम के पूर्व मैनेजर रह चुके हैं। स्केरिट के साथी और उपाध्यक्ष पद के लिए इमानुएल नाथन को चुनौती देने वाले डॉ. किशोर शैलो ने भी इसी अंतर से जीत दर्ज की।
 
क्रिकेट वेस्टइंडीज की ओर से जारी बयान में स्केरिट ने कहा कि मैं अध्यक्ष चुने जाने के कारण काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं तथा हम वेस्टइंडीज  क्रिकेट की बेहतरी के लिए मैदान के बाहर और अंदर काम करने की शपथ लेते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटे टॉप सीड यूकी, यूफेई और साइना