Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छा गए डेविड वॉर्नर, एक ही मैच में बनाए यह दो रिकॉर्ड्स...

हमें फॉलो करें छा गए डेविड वॉर्नर, एक ही मैच में बनाए यह दो रिकॉर्ड्स...
हैदराबाद , शुक्रवार, 13 मई 2016 (11:49 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल-9 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ एक मैच में दो रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। वॉर्नर ने इस मुकाबले में आईपीएल में जहां अपने 3,000 रन पूरे किए तो वहीं आईपीएल में ही 500 रन बनाने की हैट्रिक भी लगा दी।
 
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वार्नर ने आईपीएल में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वे 8वें बल्‍लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वे क्रिस गेल के बाद दूसरे विदेशी बल्‍लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 3,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है। 
 
वार्नर के 94 मैचों में 3,040 रन हैं जिसमें 2 शतक और 28 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस सूची में भारत के अनुभवी क्रिकेटर और गुजरात लॉयंस के कप्तान सुरेश रैना का नाम शीर्ष पर है जिन्होंने 143 मैचों में 3,985 रन बनाए हैं।
 
वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 86 मैचों में 3,212 रन बनाए हैं और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में वे 6ठे स्‍थान पर हैं।
 
इसके साथ ही वॉर्नर ने आईपीएल सत्र में 500 रन बनाने की हैट्रिक भी पूरी की। उन्‍होंने 2014, 2015 और 2016 में 500 रन पूरे किए। उनसे पहले सिर्फ क्रिस गेल ही हैं जिन्‍होंने लगातार 3 सत्रों में 500 रन या उससे अधिक बनाए थे। गेल ने यह कारनामा 2011, 2012 और 2013 में किया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंदबाजों के दम पर मिली जीत : डुमिनी