Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉर्नर ने भी प्रतिबंध को चुनौती न देने का फैसला किया

हमें फॉलो करें वॉर्नर ने भी प्रतिबंध को चुनौती न देने का फैसला किया
सिडनी , गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (13:01 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कहा कि वे गेंद से छेड़छाड़ के प्रकरण को लेकर उन पर लगाए गए 1 साल के प्रतिबंध को चुनौती नहीं देंगे और एक बेहतर टीम सदस्य एवं आदर्श बनने की कोशिश करेंगे।
 
 
वॉर्नर ने यह घोषणा समयसीमा खत्म होने से ठीक पहले की। इससे पहले बुधवार को पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने भी अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों को चुनौती नहीं देने की घोषणा की थी।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हुई घटना को लेकर वॉर्नर और स्मिथ को पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से 1 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने की रोक लगाई गई थी।
 
तीनों के पास क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह बताने के लिए बुधवार तक का समय था कि वे सजा स्वीकार करते हैं या उसे चुनौती देंगे। वॉर्नर ने ट्विटर पर लिखा कि मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बता दिया कि मैं खुद पर लगाए गए प्रतिबंध को पूरी तरह स्वीकार करता हूं। मैं अपने कृत्यों के लिए काफी शर्मिंदा हूं और अब हर वह चीज करूंगा जिससे कि मैं एक बेहतर इंसान, टीम सदस्य एवं आदर्श बन सकूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CWG 2018 : मीराबाई चानू ने भारत के लिए जीता पहला स्वर्ण