Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉर्नर ने श्रृंखला जीतने के बाद पिचों की आलोचना की

हमें फॉलो करें वॉर्नर ने श्रृंखला जीतने के बाद पिचों की आलोचना की
, गुरुवार, 1 सितम्बर 2016 (18:43 IST)
डाम्बुला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपनी टीम की जीत के बाद श्रीलंका की पिचों की कड़ी आलोचना की। 
वॉर्नर ने चौथे वनडे में श्रीलंका पर 6 विकेट से जीत के लिए अपने साथियों की तारीफ की। इससे ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में तीनों मैच गंवाने पड़े थे।
 
वॉर्नर ने वनडे की पिचों को धीमी करार दिया और कहा कि ऐसी पिचें सीमित ओवरों की क्रिकेट के आदर्श नहीं हैं तथा इस तरह के विकेट पर लय हासिल करना बहुत मुश्किल होता है। हमें थोड़ी निराशा हुई, क्योंकि हम इस तरह से खेलना पसंद नहीं करते। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है। 
 
उन्होंने कहा कि हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं। इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में 3 विकेट पर 444 रन बनाए, जो विश्व रिकॉर्ड है जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अपनी श्रृंखला के दौरान 200 रन के पार पहुंचने के लिए जूझते रहे। 
 
वॉर्नर ने कहा कि जिस तरह से इंग्लैंड ने बुधवार रात बल्लेबाजी की, मैं उसी तरह की क्रिकेट पसंद करता हूं। मुझे उस तरह का माहौल अच्छा लगता है। यही वजह है कि जब मैं युवा था तब मैच देखने जाता था। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन जब आप यहां इस तरह के मैच खेलते हो, इस तरह के विकेटों पर जैसे कि अभी हम खेल रहे हैं तो फिर हर समय दर्शकों की भीड़ जुटाना मुश्किल हो जाता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मिनी आईपीएल' की योजना फिलहाल नहीं : ठाकुर