Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ अच्‍छी बल्‍लेबाजी करनी होगी : डेविड वॉर्नर

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ अच्‍छी बल्‍लेबाजी करनी होगी : डेविड वॉर्नर
, रविवार, 8 जनवरी 2017 (20:09 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पास कोई बहाना नहीं है और अगर उनकी टीम को आगामी टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन फार्म में चल रहे भारत को उसकी सरजमीं पर हराना है तो उसे अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, 20 विकेट हासिल करने होंगे और हालात से सामंजस्य बैठाना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल में टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीनस्वीप किया जिसके बाद टीम आत्मविश्वास से भरी है लेकिन अगले महीने भारत जाने वाली इस टीम ने एशिया में लगातार नौ टेस्ट गंवाए हैं और 1960 के दशक के अंतिम वर्षों से वहां सिर्फ एक श्रृंखला जीती है।
 
वॉर्नर ने कहा, हमें कुछ सकारात्मक पक्षों के साथ जाना होगा। चुनौती है कि हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का प्रयास करें। मैच जीतने के लिए हमें 20 विकेट चटकाने होंगे, यह सामान्य सी बात है और हमें जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाना होगा। कोई बहाना नहीं। 
 
उन्होंने कहा, बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी या मैदान पर कैच लपकना, हमें पहली गेंद से ही लय में आना होगा और प्लान ए के काम नहीं करने की स्थिति में प्लान बी तैयार रखना होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की राह आसान नहीं होगी।
 
विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछले 18 टेस्ट से अजेय है और हाल में इंग्लैंड को 4-0 से हराया जिसमें दो मैचों में पारी के अंतर से जीत दर्ज की। वॉर्नर ने हालांकि कहा कि उनकी टीम इंग्लैंड के प्रदर्शन से प्रेरणा लेगी जिसने भारत के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट में 400 या इससे अधिक रन बनाए।
 
उन्होंने कहा, हमने हाल में इंग्लैंड के साथ श्रृंखला देखी और ईमानदारी से कहूं तो वे (इंग्लैंड) काफी अच्छा खेले। उनकी बल्लेबाजी में गहराई है और उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत ने हालांकि उनसे भी बड़ा स्कोर बनाया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान के रूप में धोनी का अंतिम मैच