Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गेंद से छेड़छाड़ मामले में वॉर्नर ने मांगी माफी, बोले...

हमें फॉलो करें गेंद से छेड़छाड़ मामले में वॉर्नर ने मांगी माफी, बोले...
सिडनी , गुरुवार, 29 मार्च 2018 (14:48 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को गेंद छेड़छाड़ प्रकरण में अपनी भूमिका के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने उस खेल को दागदार किया जिसे वे बचपन से पसंद करते थे।
 
वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका में हुए इस प्रकरण की योजना बनाने के मुखिया साबित हुए जिससे उन पर और कप्तान स्टीव स्मिथ पर 1 साल का प्रतिबंध लगा। दोनों खिलाड़ियों पर इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने से भी रोक लगा दी गई।
 
वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया और पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रशंसकों को बताना चाहता हूं कि मैं अभी सिडनी वापस लौट रहा हूं। गलतियां हुईं जिन्होंने क्रिकेट को नुकसान पहुंचाया।
 
उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं समझ सकता हूं कि इससे खेल को कितना नुकसान और इसके प्रशंसकों को कितना दु:ख पहुंचा होगा। हम सभी जिस खेल को पसंद करते हैं और बचपन से मैं जिस खेल को पसंद करता था, यह उस पर दाग है।
 
वॉर्नर ने कहा कि मुझे गहरी सांस लेने तथा अपने परिवार, दोस्तों और विश्वस्त सलाहकारों के साथ समय बिताने की जरूरत है। कुछ दिनों बाद आपसे मेरी बात होगी। इस प्रकरण में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में निकला कि स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट जानते थे कि वे किस चीज का हिस्सा बन रहे हैं लेकिन वॉर्नर ने गेंद की हालत को बदलने के प्रयास की योजना तैयार की थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वीरेन्द्र सहवाग ने आज के दिन करोड़ों भारतीयों को दी थी यह खुशी, क्रिकेट की दुनिया मना रही है जश्न