Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वॉर्नर लेकिन नहीं मिला ओपनिंग स्लॉट, हार के बाद भी भारत में नहीं कोई बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वॉर्नर लेकिन नहीं मिला ओपनिंग स्लॉट, हार के बाद भी भारत में नहीं कोई बदलाव
, बुधवार, 22 मार्च 2023 (13:54 IST)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैंसला किया है।  मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर वापस आ गए हैं, कैमरन ग्रीन अस्वस्थ होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि डेविड वॉर्नर को अपने पुराने सलामी बल्लेबाजी की भूमिका नहीं मिली और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श की जोड़ी से ही सलामी बल्लेबाजी करवाई है। डेविड वॉर्नर नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करेंगे।

इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकटों से हराया था। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 10 विकटों से हराकर इस सीरीज में बराबरी की। इस सीरीज का तीसरा और आखरी मैच चेन्नई के एम् चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह इस सीरीज का निर्णायक मैच होगा जिसके लिए दोनों ही टीम जितने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। इस स्टेडियम में टीम इंडिया का मिला-जुला रिकॉर्ड रहा है।

चेपॉक पर ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

उन्होंने यहां 13 वनडे खेले हैं जिसमे से वे 7 जीतें हैं और 5 हारे हैं। टीम इंडिया को इस सीरीज में कमाल करने वाले मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को रोकना होगा। मार्श ने पिछले दो मैचों में भारत के खिलाफ लगातार अर्धशतक बनाए हैं और स्टार्क ने दोनों मैचों में बल्लेबाजी के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया है। (3-49, 5-53)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, स्टीव स्मिथ 5000 एकदिवसीय रनों तक पहुंचने से सिर्फ 51 रन दूर हैं और अगर वह आज एक शतक लगाते हैं तो वह भारत के खिलाफ सबसे अधिक एकदिवसीय शतक बनाने में रिकी पोंटिंग के साथ अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप आर्डर से जल्द से जल्द छुटकारा पाने की कोशिश करेगी।
भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (wk), एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, मार्कस स्टॉइनिस

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी