Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

Advertiesment
हमें फॉलो करें David Warner

WD Sports Desk

, शनिवार, 16 नवंबर 2024 (16:47 IST)
बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के साथ भारतीय पर्यटकों को ऑस्ट्रेलिया घूमने लिए आमंत्रित किया है।टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी एक नई सोशल कंटेंट सीरीज में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वार्नर के अपने मनपसंद पर्यटक स्थल सिडनी, मेलबर्न और गोल्ड कोस्ट में छुट्टियाँ बिताने के उनके अनुभवों को साझा किया है।

चार संस्करण की इस सीरीज को टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के इन्स्टाग्राम अकाउंट एट द रेट ऑस्ट्रेलिया पर दिखाया जाएगा। इसे बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी की शुरुआत के ठीक कुछ सप्ताह पहले भारत में लॉन्च किया गया है।

वार्नर ने नई सोशल कंटेंट सीरीज पर टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग करने पर जारी बयान कहा, “हमारे अद्भुत वन्यजीवन से लेकर हमारी कॉफ़ी संस्कृति और सिडनी ऑपेरा हाउस तथा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड जैसे आइकॉन्स तक, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है। मैं अपने देश के बैकयार्ड्स को दिखाने का अवसर पाकर बहुत उत्‍साहित हूँ।”

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज वेस्‍टर्न ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 22 नवंबर, 2024 से आरम्भ होने जा रही है।टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की प्रबंध निदेशक, फिलिपा हैरिसन ने कहा कि हम पूरे भारत में क्रिकेट के दीवानों को एक हॉलिडे डेस्टिनेशन के रूप में ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध आकर्षणों के बारे में बताना चाहते हैं। इसके लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज का सहयोग लेना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।

सुश्री हैरिसन ने कहा, “इस वीडियो सीरीज में डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया में अपने कुछ मनपसंद हॉलिडे डेस्टिनेशंस का आनंद उठाने के लिए हार्दिक स्वागत करते नजर आ रहे हैं, जिनमें मेलबर्न के प्रतिष्ठित गली-मोहल्ले, सिडनी के विश्वप्रसिद्ध बोंडी तटीय भ्रमण और गोल्ड कोस्ट के अद्भुत वन्यजीवन शामिल हैं।”

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज भारत में बेहद लोकप्रिय हैं और हमें पक्का भरोसा है कि उनकी अनुशंसाओं को देखने के बाद भारतीय पर्यटक ऑस्ट्रेलिया में हॉलिडे बुक करना चाहेंगे, ताकि वे खुद अपनी आँखों से हमारे डेस्टिनेशंस का आकर्षण देख सकें।”

उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और 140 करोड़ से अधिक की जनसंख्या के साथ यह देश आगामी दशक में वैश्विक पर्यटन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि भारतीय पर्यटक पहले से अधिक संख्या में ऑस्ट्रेलिया घूमने जा रहे हैं और इन दोनों देश के बीच बेहतर विमानन संपर्क के साथ हमारी इच्छा है कि यह सिलसिला सही दिशा में जारी रहे।”

सुश्री हैरिसन ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन उद्योग के 15 सीईओ के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आई हैं। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल 11 से 14 नवंबर के बीच एयरलाइन पार्टनर्स, एयर इंडिया और इंडिगो के साथ-साथ मेकमायट्रिप तथा थॉमस कुक सहित प्रमुख डिस्‍ट्रीब्‍यूशन पार्टनर्स से मुलाकात करेगा।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Champions Trophy Tour का अनावरण पाक की इस मस्जिद से करेंगे शोएब अख्तर