Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

The Ashes के बाद संन्यास ले सकते हैं डेविड वॉर्नर, पत्नी के इंस्टा पोस्ट से हुआ इशारा

हमें फॉलो करें The Ashes के बाद संन्यास ले सकते हैं डेविड वॉर्नर, पत्नी के इंस्टा पोस्ट से हुआ इशारा
, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (14:26 IST)
डेविड वॉर्नर David Warner के पास अब पाने को कुछ भी नहीं बाकी है। वह ऑस्ट्रेलिया के वनडे टी -20 विश्वकप के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप विजेता दल के सदस्य भी रह चुके हैं। शायद इस ही कारण उनके संन्यास की आए दिन अटकलें लगती रहती हैं। उनकी पत्नी के हालिया इंस्टा पोस्ट ने इसको और हवा दे दी है।

कैंडी वॉर्नर ने अपने एक इंस्टा पोस्ट में परिवार का एक फोटो डालकर लिखा कि यह एक युग का अंत है जब हम टेस्ट क्रिकेट के साथ सफर करना बंद कर रहे हैं। वैसे यह काफी मजेदार था और आपकी सबसे बड़ी समर्थक टोली आपको प्यार करती है।
डेविड वॉर्नर एक लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में वह कुछ खास नहीं कर पाए और मौजूदा एशेज सीरीज में भी वह लगातार स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन रहे हैं। अब तक हुए 3 मैचों में वह सिर्फ 23 की औसत से सिर्फ141 रन बना पाए हैं जिसमें से सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल है। लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे वॉर्नर ने पिछले दो वर्षों में 21 टेस्ट खेलकर केवल एक शतक बनाया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर की बायीं कोहनी में लगी थी। एक्स रे रिपोर्ट में कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुयी थी। कोहनी की चोट के दो ओवर बाद ही उनके हेलमेट में एक गेंद लगी थी जिसके बाद वह अंतिम दो टेस्ट से बाहर हो गए थे।इस सीरीज में वह 3 पारियों में कुल 26 रन ही बना पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज अगले साल जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट शृंखला के दौरान अपने घरेलू मैदान Sydney Cricket Ground सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर अपने टेस्ट करियर को विराम देने पर विचार कर रहे हैं।

थे। लेकिन खराब फॉर्म के चलते उनकी यह मंशा पूरी भी हो पाएगी या नहीं इस पर सवालिया निशान है। मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में उनके चयन पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास का फैसला अपनी पत्नी को बता दिया हो और पांचवे और अंतिम टेस्ट से पहले वह इसे आधिकारिक कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 हैं दावेदार तीसरे तेज गेंदबाज के लिए, किसे मिलेगा अंतिम ग्यारह में मौका?