Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच के दौरान डेविड वॉर्नर को चोट लगी, अगले मैचों में खेलना संदिग्ध

हमें फॉलो करें मैच के दौरान डेविड वॉर्नर को चोट लगी, अगले मैचों में खेलना संदिग्ध
, रविवार, 29 नवंबर 2020 (16:37 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का रविवार को यहां दूसरे वन-डे के दौरान ग्रोइन में चोट लगने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के बचे हुए मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है।
 
वॉर्नर को भारतीय पारी के चौथे ओवर में डाइव करने के बाद उठने में परेशानी हुई जिसके बाद वह सिडनी क्रिकेट मैदान से बाहर चले गये। इस सीनियर खिलाड़ी को स्कैन कराने के लिये करीब के अस्पताल में ले जाया गया।
 
वॉर्नर गेंद को रोकने के लिए कूदे और गिरने के बाद वह जिस तरह से दर्द से कराह रहे थे। ऐसा लगता है कि वह केवल तीसरे और अंतिम वन-डे में ही नहीं बल्कि इसके बाद होने वाली 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में भी नहीं खेल पायेंगे।
 
टीम के साथी पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और फिजियो डेविड बीकले ने वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के लिए कुछ कदम चलने में मदद की जिसके बाद वे सीधे अस्पताल चले गए।
 
मिड-ऑफ पर चोटिल होने से पहले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट पर 389 रन की पारी के दौरान 83 रन की शानदार पारी खेली थी।
 
सीमित ओवर की श्रृंखला के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होंगे। 2 दिन पहले मार्कस स्टोइनिस को भी श्रृंखला के शुरुआती मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाक कप्तान बाबर आजम पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, 10 साल से तक किया यौन शोषण, कराया गर्भपात