वैसे तो टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर सब पर भारी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन भी उनसे आईसीसी रैंकिंग में काफी पीछे हैं। लेकिन जहां बात गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि के टेस्ट की आती है तो स्मिथ उतने प्रभावी नहीं रहते , खासकर दूसरी पारी में।
वैसे तो अब तक खेले कुल 6 डे नाइट टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने 45 की औसत से 500 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। लेकिन बात जैसे ही दूसरी पारी की हो तो उन्होंने सिर्फ 139 रन बनाए हैं 5 पारियों में। इसका औसत मामूली 27 रन है।
यह आंकाडा भारतीय गेंदबाजों को खुश करने वाला है क्योंकि आज स्टीव स्मिथ 29 गेंद खेलकर सिर्फ 1 रन बना पाए। पहली पारी में पहले ही स्मिथ काफी सस्ते में आउट हो गए हैं और दूसरी पारी में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।
भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि स्मिथ का यह चलन इस बार भी बरकरारा रहे जिससे एडिलेड टेस्ट जीता जा सके। वहीं स्मिथ चाहेंगे कि वह अपनी क्षमता पर भरोसा रख इस आंकडे को बदल सकें। (वेबदुनिया डेस्क)