Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीडीसीए का गौरव लौटाना चाहते हैं रजत शर्मा

हमें फॉलो करें डीडीसीए का गौरव लौटाना चाहते हैं रजत शर्मा
नई दिल्ली , मंगलवार, 12 जून 2018 (22:02 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के आगामी 30 जून को होने जा रहे हाई प्रोफाइल चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए जाने माने पत्रकार और पद्म भूषण से सम्मानित रजत शर्मा ने डीडीसीए का गौरव लौटाने का बीड़ा उठाया है।


रजत शर्मा ने सोमवार रात यहां एक कार्यक्रम में डीडीसीए चुनावों के लिए अपने पैनल के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए कहा, 'मैं डीडीसीए की प्रतिष्ठा को वापस लाना चाहता हूं। डीडीसीए ने हमें विराट कोहली, गौतम गंभीर, वीरेन्द्र सहवाग और आशीष नेहरा जैसे खिलाड़ी दिए हैं।

मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि यह प्रक्रिया जारी रहे।' उन्होंने कहा, 'हमारे युवा क्रिकेटरों को सभी जरूरी सुविधाएं और अच्छी कोचिंग मिलनी चाहिए और निष्पक्ष तरीकों से उनका चुनाव होना चाहिए । मैंने बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाने के लिए समयबद्ध योजना तैयार कर ली है।

खिलाड़ियों, सदस्यों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलना चाहिए, जब भी वे फिरोजशाह कोटला आएं।' रजत ने कहा, 'मेरा मानना है कि नेताओं में एक सही फैसला लेने की ताकत और सही दृष्टिकोण होना चाहिए। मैं निःस्वार्थ और ईमानदार सेवाओं में भरोसा रखता हूं।

मैं डीडीसीए में बेहतर बदलाव लाने की कोशिश करूंगा।' इस अवसर पर डीडीसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष रविन्दर मनचंदा ने कहा, 'मैं रजत शर्मा और उनकी टीम के दृष्टिकोण को लेकर बेहद सकारात्मक हूं। मुझे विश्वास है कि वे एक साथ मिलकर डीडीसीए के विकास के लिए काम करेंगे।

डीडीसीए को एक संगठित टीम की जरूरत है, मेरा मानना है कि रजत शर्मा की टीम इसके लिए एकदम सही होगी।' रजत शर्मा की टीम में राकेश बंसल (उपाध्यक्ष पद), विनोद तिहारा (सचिव), ओमप्रकाश शर्मा (कोषाध्यक्ष) और राजन मनचंदा (संयुक्त सचिव) शामिल हैं।

विभिन्न पदों के मुख्य उम्मीदवार हैं- रेनू खन्ना (महिला निदेशक), अपूर्व जैन,आलोक मित्तल, नितिन गुप्ता, शिवनंदन शर्मा, सीए सुधीर कुमार अग्रवाल (निदेशक पद) और संजय भारद्वाज (डायरेक्टर प्रथम श्रेणी क्रिकेटर पद) वर्तमान में डीडीसीए चुनावों के लिए 3500 सदस्यों को नामांकित किया गया है, जिसका आयोजन 30 जून को होना है,  लेकिन इस साल सदस्यों को वोटिंग के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहना होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगान स्पिनरों को टेस्ट में खुद को साबित करना है : नायर