Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेवोन कॉनवे ने ही बना दिए भारत की पूरी टीम से ज्यादा रन, जड़ा अर्द्धशतक

कॉनवे के अर्धशतक से न्यूजीलैंड के एक विकेट पर 82 रन

हमें फॉलो करें डेवोन कॉनवे ने ही बना दिए भारत की पूरी टीम से ज्यादा रन, जड़ा अर्द्धशतक

WD Sports Desk

, गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 (15:41 IST)
INDvsNZभारत को रिकॉर्ड 46 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने वर्षाबाधित पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को चाय तक एक विकेट पर 82 रन बना लिये।डेवोन कोंवे 61 और विल यंग पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।

इससे पहले एडीलेड टेस्ट की यादें ताजा कराते हुए भारतीय टीम घरेलू टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 46 रन पर आउट हो गई थी। भारत के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। आस्ट्रेलिया के 2020 . 21 के दौरे पर एडीलेड टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर आउट हो गई थी।
ALSO READ: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज पस्त, भारत ने 46 पर ऑलआउट होकर बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरूआत की जब कोंवे ने कप्तान टॉम लाथम (15 ) के साथ पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े।बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को सफलता दिलाई जब लाथम उनकी गेंद पर पगबाधा आउट हुए। डेवॉन कॉन्वे ही वह बल्लेबाज थे जो भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 फाइनल में अर्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

25 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत का उसकी मांद में किया ऐसा हाल, उस मैच से 4 समानताएं