Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खराब बल्लेबाजी के कारण हारे : धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें खराब बल्लेबाजी के कारण हारे : धोनी
कोलकाता , रविवार, 15 मई 2016 (12:42 IST)
कोलकाता। आईपीएल-9 में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार की वजह अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी बताया। 
 
कोलकाता ने वर्षाबाधित मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत शनिवार को 8 विकेट से पीटकर टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को समाप्त कर दिया। 
 
धोनी ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि इस विकेट पर अगर हम 135-140 का स्कोर बनाते तो वह अच्छा स्कोर होता, लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता चला गया।
 
ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों में से किसी एक को अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। विकेट पर रन बनाना कितना मुश्किल था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद कप्तान धोनी को 8 रन बनाने के लिए 22 गेंदों का सहारा लेना पड़ा। 
 
धोनी ने कहा कि इस तरह की धीमी विकेट पर आपको एक अच्छे साझेदारी की जरूरत होती है, लेकिन लगातार विकेट खोने के कारण ऐसा नहीं हो सका। धीमी विकेट पर आपको रुकना होगा और एक अच्छी साझेदारी निभानी होगी। 
 
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को निडर होकर अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। यदि हम अच्छी साझेदारी करके 135 के आसपास का स्कोर बनाते तो हमारे गेंदबाजों के पास उस स्कोर का बचाव करने का मौका होता। हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ-साथ बारिश को भी हार का खलनायक बताया।
 
कप्तान ने कहा कि टूर्नामेंट में पहले ही हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, लेकिन इस अहम मुकाबले में बारिश के कारण हम अपनी नीतियों का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं कर पाए। हमारे पास सिर्फ 9 ओवर थे और उनके पास पूरे 10 विकेट। इसके बाद 3 ओवरों के पॉवरप्ले के कारण नीतियों का क्रियान्वयन करना मुश्किल हो गया। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लौट आएगा गेल का फॉर्म, 50 गेंदों में ठोंक देंगे शतक...