Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी पहुंचे वीरेन्द्र सहवाग के स्कूल

हमें फॉलो करें धोनी पहुंचे वीरेन्द्र सहवाग के स्कूल
, शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (15:52 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी हरियाणा के झज्जर स्थित पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के सहवाग अंतरराष्ट्रीय स्कूल पहुंचे और मैदान के बाहर अपने पूर्व साथी के साथ कुछ मजे के पल बिताए।
 
टेस्ट से संन्यास के बाद वनडे और ट्‍वेंटी-20 की कप्तानी भी छोड़ चुके धोनी इस समय बिना किसी दबाव के क्रिकेट का मजा ले रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
 
धोनी पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ बल्लेबाज सहवाग के झज्जर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल पहुंचे और स्कूली बच्चों को भी क्रिकेट की जानकारी दी। साथ ही पूर्व कप्तान ने बच्चों के साथ अपने स्कूल के यादगार पलों को साझा किया और भारत को बतौर कप्तान जीत दिलाने के अनुभव भी साझा किए। सहवाग ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा कर धोनी को धन्यवाद दिया है।
 
सहवाग ने लिखा कि मैं आपका स्कूल आने के लिए धन्यवाद करता हूं। जो भी बच्चे वहां मौजूद थे, वे इस क्षण को जीवनभर याद करेंगे। सहवाग ने धोनी और अपनी एक क्लास में बेंच पर बैठे भी तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
 
धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। माना जा रहा था कि वह अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं, लेकिन भारत के सबसे सफल कप्तान ने कटक में खेले गए पहले वनडे में 2013 के बाद अपना पहला शतक जड़ा तो ट्‍वेंटी-20 सीरीज में अपना पहला अर्धशतक बनाकर सभी को गलत साबित किया।
 
भारत अब बांग्लादेश के खिलाफ नौ फरवरी से हैदराबाद में एक टेस्ट खेलेगा। उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज होगी। हालांकि धोनी अब जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से फिर टीम में वापसी करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होने से बचे