मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा है कि सीमित ओवर प्रारूप में टीम की कप्तानी के लिए महेन्द्र सिंह धोनी ही सबसे बेहतर खिलाड़ी हैं।
मोरे ने भारतीय एकदिवसीय और ट्वंटी-20 टीमों की कप्तानी के लिए महेन्द्र सिंह धोनी को सबसे बेहतर विकल्प बताते हुए कहा कि धोनी जब तक टीम में हैं, कमान उनके पास ही रहनी चाहिए। विराट कोहली को भविष्य में वनडे टीम की कप्तानी का मौका मिलेगा लेकिन जब तक धोनी टीम में हैं कप्तान के लिए वही सबसे बेहतर हैं।
उन्होंने कहा कि धोनी में अभी भी काफी क्रिकेट बचा है और भारतीय टीम को उनके जैसे मैच फिनिशर की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि हाल के दिनों में वे मैच को फिनिश करने में कामयाब नहीं रहे हैं? तो मोरे ने कहा कि खेल के मैदान में किसी भी खिलाड़ी से 100 प्रतिशत सफलता की उम्मीद नहीं की जा सकती है। 1-2 ऐसे मौके रहे हैं, जब वे मैच फिनिश नहीं कर सकें लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वे आगे भी ऐसा नहीं करेंगे।
मोरे ने कहा कि धोनी की मौजूदगी से ऐसा लगता है, जैसे टीम इंडिया 11 नहीं 12 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। धोनी के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी सफलता का ही जादू है कि क्रिकेट के मैदान पर मौजूद रहते हुए भी उनके जीवन पर फिल्म बनी है। आमतौर पर खिलाड़ी का करियर खत्म होने के बाद उसके जीवन पर फिल्में बनती हैं।
30 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में धोनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस किरदार का प्रशिक्षण देने वाले मोरे ने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि इस फिल्म से उनका नाम भी जुड़ा है। (वार्ता)