Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धोनी का दिलचस्प जवाब, पुरानी वाइन की तरह हूं...

हमें फॉलो करें धोनी का दिलचस्प जवाब, पुरानी वाइन की तरह हूं...
एंटीगा , शनिवार, 1 जुलाई 2017 (15:19 IST)
एंटीगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी की उम्र, फार्म और टीम में अहमियत को लेकर सवाल खड़े होने शुरू होते हैं तो वह कुछ ऐसा करते हैं कि सभी आलोचकों की बोलती बंद हो जाती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपने मैन ऑफ द मैच प्रदर्शन से फिर कुछ ऐसा ही किया है।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी ने विंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 79 गेंदों में नाबाद 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए एक बार फिर फिनिशर की अपनी भूमिका निभाते हुए टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 93 रन से जीत दिला दी और मैन ऑफ द मैच भी बने।
 
धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं और टेस्ट प्रारूप छोड़ने के बाद सीमित प्रारूप में अपनी कप्तानी भी विराट को सौप चुके हैं। उनके इस कदम से माना जा रहा था कि वह क्रिकेट से संन्यास की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन धोनी कह चुके हैं कि वह इस पड़ाव पर खुलकर खेल रहे हैं। मैच के बाद अपनी इस अहम पारी को लेकर उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि मैं पुरानी वाइन की तरह हूं।
 
पूर्व कप्तान का संकेत इस ओर था कि जिस तरह से शराब पुरानी होने के साथ और भी बेहतर हो जाती है वैसे ही वह बढ़ती उम्र के साथ और भी बेहतर हो गए हैं। इस बात से यह संकेत भी दिया है कि फिलहाल सीमित प्रारूप में धोनी का जलवा इसी तरह आगे भी जारी रहेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी महिला विश्व कप में भारत का सामना पाकिस्तान से