रांची। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी लॉकडाउन के दौरान अपने डॉगी को फील्डिंग तथा कैच अभ्यास करा रहे हैं।
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं। इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ी अपने-अपने घरों में अभ्यास या अन्य गतिविधियां कर अपना मन लगा रहे हैं। कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इन दिनों समय व्यतित कर रहे हैं।
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें चेन्नई टीम के कप्तान धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ लॉकडाउन के दौरान समय बिता रहे हैं। जीवा डॉगी को गेंद फेंक रही है और डॉगी उसे कैच कर रहा है।
इस दौरान धोनी ने भी जीवा का संग देने के लिए डॉगी को फील्डिंग अभ्यास कराया और गेंद ऊंची फेंक उसे कैच भी कराया। इस वीडियो में धोनी और जीवा लगातार डॉगी के साथ अभ्यास करते दिख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के बाद से मैदान से बाहर हैं। हालांकि वह आईपीएल से क्रिकेट में वापसी करने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।
दूसरी तरफ धोनी के खास दोस्त सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना और बच्चों के साथ घर पर ही खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम कर रहे हैं।