Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई के पहले अभ्यास सत्र में धोनी का शानदार स्वागत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई के पहले अभ्यास सत्र में धोनी का शानदार स्वागत
, सोमवार, 2 मार्च 2020 (23:39 IST)
चेन्नई। महेंद्र सिंह धोनी का सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से पहले अभ्यास सत्र के दौरान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया। 
 
धोनी अपने करियर को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच अभ्यास के लिए पहुंचे। पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने तब से कोई मैच नहीं खेला है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह वापसी करेंगे। 
 
एमएस धोनी जब स्टेडियम में पहुंचे तो ‘धोनी, धोनी’ के नारे गूंजने लगे। उन्होंने कुछ जोरदार शॉट लगाकर अपने प्रशंसकों को प्रसन्न किया। चेन्नई के खिलाड़ियों का अभ्यास देखने के लिए यहां कुछ 100 दर्शक उपस्थित थे। 
 
चेन्नई के जिन खिलाड़ियों ने सोमवार को अभ्यास में भाग लिया उनमें अंबाती रायुडु, मुरली विजय, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर और एन जगदीशन शामिल थे। आईपीएल का उदघाटन मैच 29 मार्च को चेन्नई और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच मुंबई में खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरे वजन वर्ग के सभी दावेदार मजबूत प्रतिद्वंद्वी: साक्षी