Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रावो ने की भारतीय क्रिकेटरों की मेहमाननवाज़ी

हमें फॉलो करें ब्रावो ने की भारतीय क्रिकेटरों की मेहमाननवाज़ी
नई दिल्ली , मंगलवार, 27 जून 2017 (14:02 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे में मैदान पर कमाल के प्रदर्शन के साथ-साथ मैदान के बाहर परिवार के संग जमकर मस्ती भी कर रहे हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी तस्वीरें बयां कर रही हैं कि आईसीसी चैंपिंयस ट्राफी के ठीक बाद टीम का कैरेबियाई दौरा मुश्किल नहीं बल्कि मजेदार गुजर रहा है।
 
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमों के बीच सीमित ओवर सीरीज के दो वनडे मैच हो चुके हैं और अब तीसरा तथा चौथा मैच नोर्थ साउंड में खेला जाएगा जिसके लिए टीम यहां पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के त्रिनिदाद पहुंचने पर आईपीएल के चर्चित खिलाड़ी ड्वेन तथा डैरेन ब्रावो टीम इंडिया के पाेर्ट ऑफ स्पेन में अभ्यास सत्र के दौरान उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें दावत का न्योता भी दिया।
webdunia
दूसरे वन-डे में 105 रन से भारत की जीत के बाद कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रावो ने कप्तान विराट कोहली, महेंद्रसिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों को दावत के लिए बुलाया। उन्होंने खुद इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी और उनकी बेटी ब्रावो के घर में मौजूद हैं। ब्रावो के साथ उनकी मां भी इस तस्वीर में दिखाई दे रही हैं।
 
ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर लिखा" कल रात मेरी एक अन्य मां के बेटे और मेरे लिए भाई जैसे धोनी मेरे घर पर अपनी खूबसूरत बेटी के साथ आए जहां मेरी मां भी थीं। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी और ब्रावो एकसाथ खेलते थे, वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी कप्तान विराट, अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन भी ब्रावो के घर दावत के लिए पहुंचे। शिखर ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर लिखा कि हमें डीजे ब्रावो के घर बहुत मजा आया। 
webdunia
ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटरों और साथ में उनकी पत्नियों तथा बच्चों की मौज-मस्ती की कई तस्वीरें रोज़ाना दिखाई देती हैं जिसमें से पूर्व कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी ने भी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है जिसमें वह धवन और ब्रावो के बेटों के साथ दिखाई दे रही हैं। साक्षी ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि मेरे दो ब्वायज, जूनियर धवन और जूनियर ब्रावो' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को हराकर हॉलैंड चैंपियन