Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं रॉयल चैलेंज पीता भी नहीं, RCB की टीम को खरीदने के सवाल पर डीके शिवकुमार बोले, मैं पागल नहीं हूं

Advertiesment
हमें फॉलो करें dk shivkumar royal challenge hindi news
webdunia

कृति शर्मा

, शुक्रवार, 13 जून 2025 (15:52 IST)
X

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (D K Shivakumar) ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह आईपीएल की प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) को खरीद सकते हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "मैं पागल नहीं हूं। मुझे इन सब चीज़ों में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं तो कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का एक साधारण सदस्य रहा हूं, बस इतना ही। मेरे पास समय नहीं है, हालांकि मुझे प्रबंधन का हिस्सा बनने के प्रस्ताव मिले थे।"
 
उन्होंने आगे यह भी मजाक करते हुए कहा, "मैं क्यों RCB खरीदूंगा? मैं Royal Challenge पीता भी नहीं" यह बयान उन्होंने उन अटकलों के बीच दिया, जिनमें उनके नाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी के संभावित मालिक के रूप में सामने लाया गया था।

आरसीबी को लेकर ताजा चर्चाएं
दरअसल, आरसीबी को लेकर हाल के दिनों में काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि डियाजियो पीएलसी (Diageo Plc), जो कि ब्रिटिश शराब कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के जरिए आरसीबी का मालिक है, उसने टीम का हिस्सा या पूरा स्टेक बेचने की योजना बनाई है। इस खबर के बाद कई कंपनियों और व्यक्तियों के नाम सामने आए थे, जिनमें से एक नाम डीके शिवकुमार का भी था।
 
लेकिन शिवकुमार ने इस बारे में अपनी स्पष्ट राय दी और कहा कि उन्हें अपनी शैक्षिक संस्थाओं के लिए भी समय निकालने की मुश्किल होती है, तो क्रिकेट के लिए समय कहां से मिलेगा? "मैंने अपनी संस्था से इस्तीफा दे दिया और उसे परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया, तो आरसीबी जैसी चीज़ों के लिए समय कहां है?" 
 
आरसीबी की ऐतिहासिक जीत और दिल दहला देने वाली घटना (Bengaluru Stampede)
हाल ही में, आरसीबी ने अपनी 18 साल की ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था और 3 जून को एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस समारोह के दौरान खुशी का माहौल था, लेकिन इसी खुशी के बीच एक भयानक हादसा भी हुआ।
 
आरसीबी के विजय समारोह में बेंगलुरु में स्टैंपेड की घटना में 11 लोगों की जान चली गई और 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए। डीके शिवकुमार खुद इस विजय समारोह का हिस्सा बने थे और उन्होंने आरसीबी के खिलाड़ियों का स्वागत भी किया था। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asia Cup नहीं हुआ तो इन दो टीमों के साथ खेलकर टाइम पास करेगा पाकिस्तान