Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएंगे : हरभजन सिंह

हमें फॉलो करें मुझे नहीं लगता कि धोनी अब फिर भारत से खेल पाएंगे : हरभजन सिंह
, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (01:14 IST)
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह को नहीं लगता कि महेंद्रसिंह धोनी फिर भारतीय टीम के लिए खेलेंगे। धोनी पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए अंतिम बार खेले थे।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान धोनी के भविष्य के बारे में पूछने पर हरभजन ने कहा कि जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के शिविर में था तो लोगों ने मुझसे धोनी के बारे में पूछा। मैं नहीं जानता, यह उस पर निर्भर करता है। आपको जानने की जरूरत है कि वे फिर से भारत के लिये खेलना चाहते हैं या नहीं। 
webdunia
उन्होंने कहा कि जहां तक मैं उन्हें जानता हूं, वे फिर भारतीय टीम की नीली जर्सी फिर से नहीं पहनना चाहेंगे। आईपीएल में खेलेंगे लेकिन भारत के लिए मुझे लगता है कि उन्होंने फैसला कर लिया था कि विश्व कप (2019) उनका अंतिम टूर्नामेंट था। 
 
हरभजन ने कहा कि टीम कप्तान विराट कोहली और रोहित पर काफी निर्भर है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम विराट और रोहित पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। विराट और तुम्हारे आउट होने के बाद हम 70 प्रतिशत मैच गंवा देते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंडी मरे ने कहा, फ्रेंच ओपन सितंबर में होता है तो उसमें खेलूंगा