Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन करुण नायर के 77 रन, इंडिया रेड के 2 विकेट पर 140 रन बनाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन करुण नायर के 77 रन, इंडिया रेड के 2 विकेट पर 140 रन बनाए
, शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (19:24 IST)
बेंगलुरु। करुण नायर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद 77 रन की पारी खेली जिससे इंडिया रेड ने शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक इंडिया ग्रीन के खिलाफ 2 विकेट गंवाकर 140 रन बना लिए। 
 
इंडिया ग्रीन की टीम पहली पारी में 440 रन पर आउट हुई। इंडिया रेड की टीम अब भी 300 रन से पिछड़ रही है। करुण ने इंडिया ब्लू के खिलाफ पिछले मैच में 99 और नाबाद 166 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी शानदार पारी के दौरान 14 चौके जमाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन रिटायर्ड हर्ट हुए। 
 
ईश्वरन के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद करुण कप्तान प्रियांक पंचाल के साथ उतरे। उन्होंने महिपाल लोमरोर के साथ 43 रन जोड़े। इससे पहले ऑफ स्पिनर अक्षय वखारे (103 रन देकर 5 विकेट) के 5 विकेट से इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 131.3 ओवर में 440 रन पर समेट दिया था जिसने 4 विकेट पर 308 रन से खेलना शुरू किया। उसके लिए प्रियम गर्ग (53) अपना अर्द्धशतक पूरा कर आउट हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज के चौथे मुकाबले में स्मिथ और आर्चर के बीच कांटे की टक्कर देखने का मौका