Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
बुधवार, 25 दिसंबर 2024
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हुआ यह दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज, जगह मिली इस खिलाड़ी को

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हुआ यह दिग्गज श्रीलंकाई गेंदबाज, जगह मिली इस खिलाड़ी को

WD Sports Desk

, गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (12:24 IST)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चामीरा श्वसन संबंधित समस्याओं से उबरने में विफल होने के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी।

तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो को चामीरा की जगह शामिल किया गया।श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट किया, ‘‘दुश्मंता चामीरा अभी तक श्वसन संबंधित संक्रमण से उबर नहीं सके हैं इसलिये वह टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। असिथा फर्नांडो को चामीरा की जगह टीम में शामिल किया गया। ’’

असिथा (26 साल) ने लंका प्रीमियर लीग फाइनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके थे।इससे पहले श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने बुधवार को पुष्टि की थी कि चामीरा छह मैच की पूरी श्रृंखला (तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे) का हिस्सा नहीं हो पायेंगे।
थरंगा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘कल हमें रिपोर्ट मिली जिससे पुष्टि की जा सकती है कि वह भारत के खिलाफ टी20 और वनडे श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। ’’

इस कांफ्रेंस में नवनियुक्त अंतरिम मुख्य कोच सनत जयसूर्या भी मौजूद थे।श्रीलंका के लिए 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 32 वर्षीय चामीरा पूरे करियर में चोटों से जूझते रहे हैं। अब तक उन्होंने 12 टेस्ट, 52 वनडे और 55 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 32, 56 और 55 विकेट लिए हैं।

चामीरा हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फाल्कन्स के लिए कुछ अंतिम मैच नहीं खेले थे। पर यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चोट कब लगी।

वह पिंडली की चोट के कारण 2022 में एशिया कप और उसके बाद आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेले थे। कंधे की चोट के कारण वह 2023 एशिया कप मे भी नहीं खेले थे।

श्रृंखला के तीनों टी20 मैच पल्लेकेले में होंगे जिसमें पहला मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा। इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मुकाबले होंगे। इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला दो, चार और सात अगस्त को कोलंबो में होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीता अंबानी सर्वसम्मति से दोबारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की सदस्य चुनी गईं