कानपुर। गुजरात लायंस के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को आईपीएल नौ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आचार संहिता का उल्लंघन का दोषी मानते हुए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत राशि का जुर्माना लगाया गया।
आईपीएल की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि वेस्टइंडीज के इस धुरंधर क्रिकेटर को आचार संहिता के लेवल दो के अंतर्गत दोषी पाया गया जिसके बाद मैच रेफरी ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। मैच के दौरान ब्रावो ने मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को टक्कर मारी थी। (वार्ता)