Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुम बिन-2 में गाना गाएंगे ब्रावो

Advertiesment
हमें फॉलो करें तुम बिन-2 में गाना गाएंगे ब्रावो
, गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (20:38 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट मैदान के अलावा गायकी में भी जलवा बिखेरने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आगामी बॉलीवुड फिल्म 'तुम बिन-2' में गाना गाते नजर आएंगे। ब्रावो इससे पहले भारत की मेजबानी में हुए ट्वेंटी-20 विश्वकप में भी चैंपियन-चैंपियन गाना गा चुके हैं और अब वे तुम बिन-2 फिल्म में 'जैगर बॉम्ब' गाना गाएंगे। 
इस गाने की रिकॉर्डिंग अगले महीने सितंबर में शुरू होगी। इस गाने में रोमानियन डांसर डांस करते नजर आएंगे। फिल्म इस वर्ष नवंबर में रिलीज होगी। ब्रावो सिर्फ अपने शानदार खेल के लिए ही नहीं जाने जाते बल्कि वे अपने बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं। 
 
यह पहली बार है जब वह किसी हिन्दी फिल्म में गाना गाते हुए भी दिखाई देंगे। फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा को इस गाने के लिए किसी विदेशी कलाकार के आवाज की जरूरत थी और उन्होंने इसके लिये आलराउंडर ब्रावो को चुना। अनुभव सिन्हा ने इससे पहले सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ 'रॉ-वन' फिल्म भी बनाई थी। इसमें उन्होंने अमेरिका के गायक एकोन से 'छम्मक-छल्लो' गाना गवाया था। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टीवन स्मिथ की वापसी की माइकल क्लार्क ने की आलोचना