Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खिलाड़ियों से बोला ईसीबी, साहसी बनो और रोमांचक क्रिकेट खेलो...

हमें फॉलो करें खिलाड़ियों से बोला ईसीबी, साहसी बनो और रोमांचक क्रिकेट खेलो...
लंदन , मंगलवार, 21 मार्च 2017 (14:58 IST)
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम के नए टेस्ट कप्तान जो रूट और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन से रोमांचक खेल दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा है ताकि नए खिलाड़ियों को इस खेल की तरफ आकर्षित किया जा सके।
 
ईसीबी निचले स्तर पर खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए कदम उठा रहा है। पिछले पांच साल में निचले स्तर की क्रिकेट में खास प्रगति नहीं हुई है और इस संबंध में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की भूमिका अहम मानी जा रही है।
 
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि इंग्लैंड के क्रिकेटर और उसके क्रिकेट निदेशक व पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास समझते हैं कि उनसे क्या उम्मीद की जाती है। उन्होंने कहा, 'एंड्रयू स्ट्रास और इंग्लैंड टीम को साहसिक क्रिकेट खेलने की अपनी जिम्मेदारी के बारे अच्छी तरह से पता है। खिलाड़ी जब भी मैदान पर जाते हैं तो रोमांचक क्रिकेट खेलने की प्रतिबद्धता उनसे जुड़ी होती है।'
 
हैरिसन ने कहा कि जो रूट और इयोन मोर्गन भावी पीढ़ी को खेल से जोड़ने और दर्शकों के लिए रोमांचक क्रिकेट खेलने की अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड हार भी जाता है लेकिन टीम चुनौती पेश करती है तो लोगों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रहेगी।
 
हैरिसन ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति है। यह हर समय नहीं चल पाएगी लेकिन हम समझते हैं कि यदि आप अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करते तो एक बुरे दिने के लिए आपको माफ कर दिया जाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जडेजा आईसीसी रैंकिंग में बने नंबर वन