Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

हमें फॉलो करें ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

WD Sports Desk

, शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (15:15 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की रविवार को यहां होने वाली 93वीं सालाना बैठक का मुख्य एजेंडा आईसीसी की बैठकों में भारत के दो प्रतिनिधियों का चुनाव होगा और निवर्तमान सचिव जय शाह (Jay Shah) के बाद नए सचिव की तलाश एजेंडे में नहीं है।
 
बैठक इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यूएई में महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) के बाद दुबई में आईसीसी कांक्लेव होने वाली है।
 
महिला टी20 विश्व कप का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में है और तब तक शाह बीसीसीआई सचिव पद पर रहेंगे। वह एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे।
 
बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कार्यकाल खत्म होने के बाद से शाह आईसीसी बैठकों में भारत की नुमाइंदगी करते आए हैं।
 
बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) वैकल्पिक निदेशक हैं जो बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व आईसीसी बैठकों में कर सकते हैं लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है। उनके कार्यकाल का एक ही साल बचा है लिहाजा देखना होगा कि वह वैकल्पिक निदेशक बने रहेंगे या किसी और को नामित किया जायेगा।
 
सचिव का चयन एजेंडे में नहीं हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के नए परिसर के उद्घाटन के लिए एकत्र हुए सदस्य इस पर आपस में बात कर सकते हैं।
 
फिलहाल दो नामों गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल (Anil Patel) और रोहन जेटली (Rohan Jaitley) पर विचार हो रहा है जो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं। समझा जाता है कि पटेल दौड़ में आगे चल रहे हैं।
 
एजीएम में भारतीय क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और आमसभा में से दो को शामिल करना, उप समितियों की नियुक्ति और 2024 . 25 के सालाना बजट को मंजूरी देना भी शामिल है।
 
आईपीएल संचालन परिषद की बैठक भी यहां शनिवार को बुलाई गई है और इसमें रिटेंशन के नियम पर बात होगी।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया